मंच पर होंसला देते संदेश और नाटकों का बच्चों ने किया मंचन
होशंगाबादPublished: Nov 15, 2021 09:31:50 pm
जीवोदय संस्था का मनाया गया वार्षिक उत्सव समारोह


पत्रिका लोगो
इटारसी
बंगलिया स्थित बालगृह में जीवोदय संस्था का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों ने कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो कि इस साल के होंसला थीम पर अधारित था। जिसमें विषम परिस्थितियों के बाद लोगों ने वापस पटरी पर अपने जीवन को कैसे लाए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। भविष्य में होंसला के कितना महत्वपूर्ण है इस पर भी मुख्य अतिथि ने बच्चों से बातचीत की।
जीवोदय के वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम आइजी दीपिका सूरी, डिप्टी सेक्रेटरी मप्र गिरीश शर्मा अतिथि थे। जीवोदय की संस्थापक सिस्टर क्लारा ने समस्त अतिथियों और टीम का सम्मान किया। सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गिरीश शर्मा ने कहा कि संस्था का काम सिर्फ बच्चों की देखभाल ही नहीं अपितु समाज के प्रति भी एक जिम्मेदारी होती हैं और बच्चों के अंदर संस्था से ही सेवा के गुण भी आने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक पत्रिका 2021 का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अवार्ड प्रदान किए गए। जिसमें बेस्ट चिल्ड्रन अवार्ड के लिए बॉय होम स्पार्क से शिवम महाले और गल्र्स होम चिराग से पूर्णाश्री को चुना गया। एजुकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए संजना पंडित, श्याम, ज्योति और कृष्णा यादव को चुना गया। जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। एक विशेष पुरस्कार एलेनौर कैनन मेमोरियल अवार्ड जो कि जीवोदय संस्था से पुनर्वासित बच्चे जो आज जॉब पर है और अपने स्वतंत्र रूप से जिंदगी मे आगे बढ़ रहे है, उन्हें यह अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष शिवानी, माया और शोभा को इस अवार्ड के लिए चुना गया।