नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा बराखड़ गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया। मंगलवार रात करीब 12.30 बजे तीन युवक ट्रक में गोवंश लेकर महाराष्ट्र के अमरावती जा रहे थे। ट्रक में गोवंश को इस कदर ठूंस—ठूंसकर भरा गया था, कि दो गायों की मौत हो गई। यह देख भीड़ ने ट्रक में सवार तीन युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर इतना पीटा कि एक युवक की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान मारपीट कर रहे लोग भाग निकले। भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल नाजिर अहमद, शेख लाला और मुश्ताक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां नाजिर अहमद ने दम तोड़ दिया। हालात न बिगड़े इसे देखते हुए घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित आसपास के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। ट्रक में 30 गोवंश भरे थे। इन्हें सिवनीमालवा के नंदरवाड़ा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था।
मारपीट में घायल नाजिर की मौत
घायल शेख लाला ने पत्रिका को बताया कि हमने नंदरवाड़ा गांव सिवनीमालवा से मवेशी भरे थे। अमरावती ले जा रहे थे। गाड़ी लेकर 10 किमी आगे ही आए थे। इतने में 50 से 60 लोग भीड़ लगाकर रोड पर खड़े थे। गाड़ी रोकी तो लोगों ने हमसे कुछ नहीं पूछा और पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से बचने के लिए हम भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे मारपीट करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस आ गई। हम तीन लोग थे। नाजिर अहमद, शेख लाल और मुश्ताक। तीनों को पुलिस अस्पताल ले कर गई, यहां नाजिर अहमद की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : 2.50 रुपए लीटर सस्ता मिल रहा यहां पेट्रोल-डीजल, एक खेप में बच रहे 1000 रुपए
इनका कहना है
महाराष्ट्र पासिंग एक ट्रक में मवेशी भरे हुए थे। ट्रक में तीन युवक भी सवार थे। जिन्हें 10-12 लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिनमें से एक की मौत हो गई। मामले में हत्या और गोवंश तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-गुरकरण सिंह, एसपी नर्मदापुरम