scriptmotivational speaker manisha anand You should recognize your talent | motivational speaker: कॅरियर में ऑप्शन की कमी नहीं, बस अपने टैलेंट को पहचानें की जरूरत है | Patrika News

motivational speaker: कॅरियर में ऑप्शन की कमी नहीं, बस अपने टैलेंट को पहचानें की जरूरत है

locationनर्मदापुरमPublished: Sep 11, 2023 04:46:32 pm

Submitted by:

Manish Gite

motivational speaker manisha anand- मोटीवेशनल स्पीकर मनीषा आनंद ने युवाओं से चर्चा कर किया मोटीवेट

manisha1.jpg
motivational speaker manisha anand

पहले के समय में युवाओं के पास मैथ्स और बायो में ही कॅरियर के ऑप्शन होते थे। दरअसल उस समय अन्य विषयों के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की जानकारी कम ही लोगों को होती थी। लेकिन आज कॅरियर के ऑप्शन की कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि युवा अपने टैलेंट को पहचानें और उसके अनुसार ही कॅरियर का चयन करें। उक्त बात रसूलिया में चर्चा के दौरान मोटीवेशनल स्पीकर मनीषा आनंद ने कही। उन्होंने कॅरियर को लेकर चिंतित युवाओं के बारे में चर्चा करने के साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान के सुझाव भी दिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.