नर्मदापुरमPublished: Nov 08, 2023 10:31:04 am
Sanjana Kumar
विधानसभा चुनाव के दौरान होशंगाबाद-इटारसी सीट प्रदेशभर में चर्चा का विषय है। इसका कारण यहां दो भाईयों का आमने-सामने चुनावी मैदान में होना है...
विधानसभा चुनाव के दौरान होशंगाबाद-इटारसी सीट प्रदेशभर में चर्चा का विषय है। इसका कारण यहां दो भाईयों का आमने-सामने चुनावी मैदान में होना है। इसके साथ ही भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे भी मैदान में हैं। बता दें भाजपा के सीतासरन शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। वहीं निर्दलीय कुर्मी समाज से हैं। 220831 मतदाताओं वाली विधानसभा मेंं ब्राह्मण समाज के करीब 27 हजार मतदाता हैं। कुर्मी समाज के लगभग 42 हजार मतदाता हैं। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टियों की परेशानी बढ़ा सकते हैं।x