scriptMP Election 2023 NOTA Power shown in these assembly constituencies candidates were failed | MP Election 2023: नेताओं पर भारी 'नोटा' (NOTA) | Patrika News

MP Election 2023: नेताओं पर भारी 'नोटा' (NOTA)

locationनर्मदापुरमPublished: Nov 04, 2023 11:22:57 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

पिछली बार कुछ प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले, नर्मदापुरम जिले में चौथे नंबर पर था...

mp_assembly_election_use_of_nota.jpg

विधानसभा चुनाव में हर बार मुख्य प्रतिद्वंदी दल भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में होते हैं। लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार नोटा तक का मुकाबला नहीं कर पाते। 2018 विधानसभा चुनाव में नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा में ऐसे कई नेता चुनाव मैदान में रहे। जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले। चारों विधानसभाओं में नोटा नंबर चार पर रहा था। वहीं बैतूल जिले में विधानसभा चुनाव में नोटा का प्रभाव रहा। यहां पर सबसे ज्यादा नोटा की बटन भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने उपयोग किया था। इसी प्रकार हरदा जिले में हरदा विधानसभा में नोटा तीसरे और टिमरनी विधानसभा में नोटा चौथे नंबर पर आया था। इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के सामने जनता को मनाना आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार नोटा को नंबर चार से निचले पायदान पर पहुंचाने में उम्मीदवार कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.