नर्मदापुरमPublished: Nov 04, 2023 11:22:57 am
Sanjana Kumar
पिछली बार कुछ प्रत्याशियों को नोटा से कम वोट मिले, नर्मदापुरम जिले में चौथे नंबर पर था...
विधानसभा चुनाव में हर बार मुख्य प्रतिद्वंदी दल भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में होते हैं। लेकिन ज्यादातर उम्मीदवार नोटा तक का मुकाबला नहीं कर पाते। 2018 विधानसभा चुनाव में नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा में ऐसे कई नेता चुनाव मैदान में रहे। जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले। चारों विधानसभाओं में नोटा नंबर चार पर रहा था। वहीं बैतूल जिले में विधानसभा चुनाव में नोटा का प्रभाव रहा। यहां पर सबसे ज्यादा नोटा की बटन भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने उपयोग किया था। इसी प्रकार हरदा जिले में हरदा विधानसभा में नोटा तीसरे और टिमरनी विधानसभा में नोटा चौथे नंबर पर आया था। इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों के सामने जनता को मनाना आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार नोटा को नंबर चार से निचले पायदान पर पहुंचाने में उम्मीदवार कामयाब हो पाते हैं या नहीं।