नर्मदापुरम/ प्रशासन ने सोमवार को शहर के बालागंज और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। बालागंज में नाले पर पक्का अतिक्रमण किया गया था। जिसे जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद अमले ने बाजार की सडक़ों पर रखा दुकान का सामान और काउंटर जब्त किया। तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि बालागंज में नाले पर धर्मेद्र संकत ने पक्का अतिक्रमण करके रखा था। जिसे जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। अतिक्रमण करने वाले को हिदायत दी गई कि दोबारा नाले और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जाए। इसके बाद बाजार पहुंचकर अमले ने दुकानदारों को अपनी हद में सामान रखने की चेतावनी दी। गांधी चौक से इंदिरा चौक और एकता चौक के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सडक़ पर रखे राजस्थान मिष्ठान केंद्र का काउंटर भी जब्त किया गया।
नर्मदापुरम/ प्रशासन ने सोमवार को शहर के बालागंज और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। बालागंज में नाले पर पक्का अतिक्रमण किया गया था। जिसे जेसीबी से तोड़ा गया। इसके बाद अमले ने बाजार की सडक़ों पर रखा दुकान का सामान और काउंटर जब्त किया। तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि बालागंज में नाले पर धर्मेद्र संकत ने पक्का अतिक्रमण करके रखा था। जिसे जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। अतिक्रमण करने वाले को हिदायत दी गई कि दोबारा नाले और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जाए। इसके बाद बाजार पहुंचकर अमले ने दुकानदारों को अपनी हद में सामान रखने की चेतावनी दी। गांधी चौक से इंदिरा चौक और एकता चौक के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सडक़ पर रखे राजस्थान मिष्ठान केंद्र का काउंटर भी जब्त किया गया।