scriptNagdwari Mela will start from August 12 in Pachmarhi | पचमढ़ी में 12 अगस्त से शुरु होगा नागद्वारी मेला, बसों पर लगा प्रतिबंध | Patrika News

पचमढ़ी में 12 अगस्त से शुरु होगा नागद्वारी मेला, बसों पर लगा प्रतिबंध

locationनर्मदापुरमPublished: Aug 08, 2023 07:43:11 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ngdwr.png
नागद्वारी मेला
नर्मदापुरम. एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.