पचमढ़ी में 12 अगस्त से शुरु होगा नागद्वारी मेला, बसों पर लगा प्रतिबंध
नर्मदापुरमPublished: Aug 08, 2023 07:43:11 am
एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।


नागद्वारी मेला
नर्मदापुरम. एमपी के पचमढ़ी में हर साल लगनेवाला विख्यात नागद्वारी मेला इस बार 12 अगस्त से शुरु होगा। मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। नागद्वारी मेला में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा को देखते हुए बड़ी बसों पर प्रतिबंध लगाया गया है।