scriptnandia Polling station with inaccessible roads in dense forest | Election 2023: घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी रास्ता पार कर पहुंचता है मतदान दल | Patrika News

Election 2023: घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी रास्ता पार कर पहुंचता है मतदान दल

locationनर्मदापुरमPublished: Oct 18, 2023 03:49:06 pm

Submitted by:

Manish Gite

पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी के पीछे बसे हैं तीन गांव, 671 मतदाताओं की वोटिंग कराने मुख्यालय से 165 किलोमीटर दूर बना है केंद्र, जंगल के रास्ते पहुंचता है मतदान दल

pachmarhi1.png

जितेंद्र वर्मा

नांदिया मतदान केंद्र। जिले के सबसे दूरस्थ इस केंद्र पर 671 मतदाताओं का मतदान कराने प्रशासन को हर साल खास व्यवस्थाएं करना पड़ती है। दरअसल पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी के पीछे स्थित इस केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान दलों को छिंदबाड़ा जिले से होकर जाना पड़ता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.