होशंगाबाद

रसीद दिए बिना हाथ ठेला व्यवसाइयों से 500- 500 रुपए वसूल कर रहे नपाकर्मी

एसडीएम से शिकायत के बाद शाम को ठेले वालो को दी रसीद

होशंगाबादDec 09, 2021 / 01:17 pm

rajendra parihar

रसीद दिए बिना हाथ ठेला व्यवसाइयों से 500- 500 रुपए वसूल कर रहे नपाकर्मी

सिवनीमालवा। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा मनमर्जी से बाजार में हाथ ठेले पर सब्जी फल विक्रेताओंं से अतिक्रमण का चालान के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। बुधवार सुबह नपा कर्मचारियों ने बानापुरा बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े ठेले वालों से चालान के नाम पर 500 – 500 रुपए वसूल किए लेकिन इन कर्मचारियों ने कोई भी रसीद नहीं दी । सब्जी विक्रेता मनीष गांवड़े ने बताया कि हम पूरा दिन ठेले पर सब्जी बेचते है तब जाकर 300-400 रुपए कमा पाते है और नपा हमसे 500 रुपयों की वसूली कर रही है। फल विक्रेता सतीश गौर ने बताया कि नपा कर्मचारियों ने सुबह 500 रुपए बिना रसीद दिए लिए थे। हम सभी दुकानदारों को कोई रसीद नहीं दी थी। पीडि़तों ने नपा कर्मियों द्वारा की जा रही इस वसूली के बाद इसकी जानकारी एसडीएम अखिल राठौर और सीएमओ राकेश मिश्रा को दी गई।
शिकायत के बाद शाम को दी दुकानदारों को रसीद
नपा कर्मचारियों द्वारा सुबह की गई चालानी कार्यवाही के नाम वसूली का मामला मीडिया में आने और एसडीएम अखिल राठौर को शिकायत के बाद सीएमओ राकेश मिश्रा ने दुकानदारों को रसीद देने के लिए नपा कर्मचारियों को निर्देशित किया। शाम को बानापुरा में दुकानदारों को सुबह की गई वसूली राशि की रसीद दी गई।
स्टैंड पर ठेलों को स्थान चिन्हित करनें की मांग
नपा द्वारा अतिक्रमण के नाम पर हाथ ठेले वालों पर की जा रही कार्रवाई से परेशान दुकानदारों ने स्थानीय प्रशासन से बानापुरा स्टैंड पर दुकानदारों के लिए अस्थाई रूप से ठेला खड़ा कर व्यवसाय करनें के लिए एक स्थान चिंहित करने की मांग की है। सभी दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन द्वरा पहले एक बार लाइन डाल कर स्थान चिन्हित कर दिया जाए। अगर उस चिन्हित स्थान के अलावा कोई ठेला खड़ा करता है तब उस पर चालान बनाया जाए।
इनका कहना है
दुकानदारों को बिना रसीद दिए राशि लिए जाने की मुझे जानकारी मिली थी। जिसके बाद कर्मचारियों को निर्देशित कर सभी दुकानदारों को चालानी राशि की रसीद कटवा कर भिजवा दी गई है।
राकेश मिश्रा, सीएमओ
दुकानदारों की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा। स्टैंड पर चौपाटी और फल विक्रेताओं के लिए स्थान चिन्हित किया जाएगा। चालान की राशि भी निर्धारित कर दी जाएगी।
अखिल राठौर , एसडीएम

Home / Hoshangabad / रसीद दिए बिना हाथ ठेला व्यवसाइयों से 500- 500 रुपए वसूल कर रहे नपाकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.