scriptNarmada and Tawa are spewing sand, line of dumpers in closed mines | नर्मदा और तवा उगल रही जमकर रेत, बंद खदानों में लगी डंपरों की लाइन | Patrika News

नर्मदा और तवा उगल रही जमकर रेत, बंद खदानों में लगी डंपरों की लाइन

locationनर्मदापुरमPublished: Oct 16, 2022 09:27:05 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।

नर्मदा और तवा उगल रही जमकर रेत, बंद खदानों में लगी डंपरों की लाइन
नर्मदा और तवा उगल रही जमकर रेत, बंद खदानों में लगी डंपरों की लाइन

नर्मदापुरम. इस बार प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद नदियों में जमकर रेत निकल रही है, चूंकि रेत के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि बारिश के बाद फिर से नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.