नर्मदापुरमPublished: Oct 16, 2022 09:27:05 am
Subodh Tripathi
नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।
नर्मदापुरम. इस बार प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद नदियों में जमकर रेत निकल रही है, चूंकि रेत के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि बारिश के बाद फिर से नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।