scriptजिले के अस्पतालों में डॉक्टरों के 43 फीसदी पद खाली, अन्य स्टाफ भी 28 फीसदी कम | narmadapuram | Patrika News

जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों के 43 फीसदी पद खाली, अन्य स्टाफ भी 28 फीसदी कम

locationनर्मदापुरमPublished: May 29, 2023 08:57:19 pm

Submitted by:

rajendra parihar

स्टाफ की कमी होने के चलते जिलेवासियों को नहीं मिल पा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों के 43 फीसदी पद खाली, अन्य स्टाफ भी 28 फीसदी कम

जिले के अस्पतालों में डॉक्टरों के 43 फीसदी पद खाली, अन्य स्टाफ भी 28 फीसदी कम

नर्मदापुरम. जिले के अस्पतालों में 43 फीसदी डॉक्टरों की कमी है वहीं अन्य स्टाफ में भी सिर्फ 72 फीसदी स्टाफ ही काम कर रहा है। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के डॉक्टरों के 187 पद स्वीकृत हैं इनमें से सिर्फ 105 डॉक्टर ही पदस्थ हैं जबकि 82 पद खाली हैं। ऐसे ही एएनएम, एमपीडब्ल्यू, स्टाफ नर्स सहित अन्य स्टाफ के 754 पद स्वीकृत हैं इनमें से 540 पद ही भरे हुए हैं जबकि 214 पद खाली है। पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की वजह से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
पीएचसी स्तर पर स्थिति ज्यादा खराब
जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सीएचसी में तो स्टाफ की स्थिति कुछ ठीक है लेकिन पीएचसी स्तर पर स्थिति ज्यादा खराब है। पीएचसी सेमरीहरचंद, मिसरोद, गुर्रा, बाबडिय़ा भाऊ व भातना में तो एक भी डॉक्टर पदस्थ नहीं हैं। वहीं अन्य पीएचसी में भी डॉक्टरों के अधिकतर पद खाली हैं। पीएचसी में पर्याप्त स्टाफ न होने की वजह से जिला अस्पताल, सिविल अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ रहा है।
8 करोड़ 74 लाख से डोलरिया में बनेगा सीएचसी
डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड कर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा रहा है। 30 बिस्तर के इस सीएचसी भवन के लिए शासन ने 8 करोड़ 74 लाख 81 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। इस अस्पताल में नए भवन के साथ ही डॉक्टर व अन्य स्टाफ के लिए आवास बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सिवनीमालवा सीएचसी को अपग्रेड कर 60 बिस्तर का सिविल अस्पताल बनाया जा रहा है।
जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ की स्थिति
प्रथम व द्वितीय श्रेणी डॉक्टर
संस्था – स्वीकृत – कार्यरत – रिक्त
जिला अस्पताल – 66 – 49 – 17
एसपीएम अस्पताल – 30 – 13 – 17
सीएचसी माखननगर – 06 – 02 – 04
सीएचसी सोहागपुर – 09-02- 07
सिविल अस्पताल पिपरिया – 22-07- 15
सीएचसी बनखेड़ी – 06-02-04
सीएचसी पचमढ़ी – 05-02-03
सीएचसी सिवनीमालवा – 09-06- 03
सीएचसी सुखतवा – 06-04- 02
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति
पीएचसी बागरातवा – 02-01- 01
पीएचसी शोभापुर – 02-01-01
पीएचसी सेमरीहरचंद – 02-02-00
पीएचसी कामठी – 01-01- 01
पीएचसी सांडिया – 02-01-01
पीएचसी उमरधा – 02-01-01
पीएचसी डोलरिया – 02-01- 01
पीएचसी मिसरोद – 01-01-00
पीएचसी गुर्रा – 01-01-00
पीएचसी शिवपुर – 02-01-01
पीएचसी बाबडिय़ा भाऊ – 01-01- 00
पीएचसी कोठरा – 01-00-01
पीएचसी टांगना – 01-00-01
पीएचसी जमानी – 02-01- 01
पीएचसी भातना – 01-01-00
कुल स्वीकृत- 187- पदस्थ- 105- कुल रिक्त 82
अन्य स्टाफ की भी ऐसी है स्थिति
पद- स्वीकृत- पदस्थ – रिक्त
एएनएम- 190- 147-43
एमपीडब्ल्यू – 153-68-85
स्टाफ नर्स- 231-212-26
एलएचवी- 33-13-20
एमपीएस – 32-18-14
फार्मासिस्ट – 41-29-12
रेडियोग्राफर – 20-14- 06
नेत्र सहायक- 17-12-5
लैब टेक्नीशियन- 37-27-10
कुल- स्वीकृत- पदस्थ- रिक्त
754- 540 – 214
इनका कहना है
जिले में स्टाफ की कमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। जितना स्टाफ मौजूद हैं उनसे ही लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. दिनेश दहलवार, सीएमएचओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो