25 का फाउंडेशन तैयार है। दो में फाउंडेशन के लिए नर्मदा में खुदाई की जा चुकी है। लोहे का जाल भी बन चुका है, लेकिन बारिश से काम में अड़ंगा लग गया है। ब्रिज कॉर्पोरेशन ने ब्रिज का निर्माण पूरा करने ठेका कंपनी मेसर्स राजेश शर्मा ओबेदुल्लागंज को एक साल की मोहलत दी है। नर्मदा नदी पर बनने वाले नए ब्रिज का काम अब दिसंबर 2022 तक पूरा होगा। बता दें कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से ब्रिज का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है।
58 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा नया ब्रिज
नर्मदा नदी पर ब्रिज कॉर्पोरेशन 58 करोड़ रुपए से नया ब्रिज बना रहा है। 780 मीटर लंबा ब्रिज बनने से पुराने हो चुके नर्मदा ब्रिज पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पुराने ब्रिज की हालत जर्जर है। बारिश के दिनों में ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो जाते हैं। जिनसे हादसों का अंदेशा बना रहता है।
यह भी पढ़ेंः
यह प्रगति का हाईवे: नर्मदा पर 6 ब्रिज-वाला पहला जिला होशंगाबाद

कुल लागत 58 करोड़ रुपए
स्वीकृति : वर्ष 2019
पूर्णत तिथि : जुलाई 2021 (अब दिसंबर 2022)
ब्रिज की कुल लंबाई :780 मीटर
चौड़ाई : 12 मीटर
ऊंचाई : 22 मीटर
ब्रिज के दोनों तरफ 3750 मीटर सड़क
कुल पिलर - 33
नर्मदा नदी पर बन रहे नए ब्रिज के 31 में से 25 के फाउंडेशन का काम पूरा हो गया है। दो पिलर के फाउंडेशन का काम होना है। जिसके लिए खुदाई की जा चुकी है। लोहे का जाल बारिश नहीं होने पर डालेंगे।
-नागेश दुबे, इंजीनियर ब्रिज कार्पोरेशन