गेहूं परिवहन में लापरवाही पड़ी भारी, 4 करोड़ 67 लाख का जुर्माना
कलेक्टर ने पकड़ी परिवहन ठेकेदार की धांधली, सख्म निगरानी के भी दिए निर्देश
नर्मदापुरम
Published: May 09, 2022 02:06:57 pm
नर्मदापुरम- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा ली गई उपार्जन संबंधी बैठक में प्रभारी जिला प्रबंधक नान संजय जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में उपार्जित गेहूं का 87.91 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है। उपार्जन निविदा कंडिका 22.7 अनुसार 72 घंटे में उपरांत भी परिवहन कार्य न करने पर कुल पांच परिवहन कर्ताओं पर कुल 46739519 रुपए का अर्थदंड अधिरूपित करने हेतु नोटिस दिया गया है कंडिका का क्रमांक 22.7 का उल्लंघन करने वाले परिवहन कर्ता, जीवन ट्रांसपोर्ट सोहागपुर ट्रैक्टर- राशि रुपए 6917353, बालाजी ट्रांसपोर्ट पिपरिया सेक्टर- 22818003 रूपए, नरेंद्र पाल सिंह सलूजा राशी रुपए 10723598, पवनपुत्र ट्रांसपोर्ट सेक्टर बनापुरा राशी रुपए 1875530, भाटिया रोडलाइंस गुलरिया राशी रुपए 4405035 है। बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में स्थापित 204 केन्द्रों पर कुल 55474 किसानों के द्वारा अपना स्लॉट/ एसएमएस बुक किया गया है। आज दिनांक तक 26025 किसानों से 2,77,987 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी भुगतान योग्य राशि 560.14 करोड़ रुपये है, खरीदी गई कुल मात्रा में से रेडी टू टॉसपोर्ट 2,69,763 मीट्रिक टन का हुआ है, जिसमें से 2,36,437 मीट्रिक टन उपार्जित स्कंध का परिवहन होकर सुरक्षित भण्डारण का कार्य संपन्न किया गया है।
बॉक्स
जिले में उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन का कार्य निरन्तर जारी
नर्मदापुरम- जिले में गेहूं का उपार्जन 204 उपार्जन केन्द्रों पर निरन्तर जारी है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा उपार्जन केन्द्रो का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। बताया गया है कि जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्रो पर आज दिनांक तक 55493 किसानो द्वारा अपना स्लॉट बुक किया गया है जिनमें से 28 हजार 739 किसानों से 2 लाख 88 हजार 232 मीट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी भुगतान योग्य राशि 680.40 करोड रूपए है, खरीदी गई कुल मात्रा में से रेडी टू टॉसपोर्ट 2 लाख 77 हजार 689 मीट्रिक टन का हुआ है, जिसमें से 2 लाख 47 हजार 719 मीट्रिक टन उपर्जित स्कंध का परिवहन होकर सुरक्षित भंडारण का कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार उपार्जन केन्द्रों पर संलग्न समस्त शासकीय सेवकों द्वारा कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उपार्जन केन्द्रों पर किसानो को किसी भी प्रकार की पेरशानी न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

गेहूं परिवहन में लापरवाही पड़ी भारी, 4 करोड़ 67 लाख का जुर्माना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
