जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान में उपयोग होगी बेंगलूरु से आई नई वीवीपैट मशीन
नर्मदापुरमPublished: May 30, 2023 08:03:45 pm
नर्मदापुरम. आने वाले चुनाव में जिले की चारों विधानसभा में नई वीवीपैट मशीनों से मतदाता मतदान करेंगे। जिले को बेंगलूरु में बनी 1900 वीवीपैट मशीनें मिल गई हैं। इन मशीनों की जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हॉउस में भारी सुरक्षा के बीच लाया गया है। नई मशीनों की जांच करने के लिए आई इंजीनियरों की टीम ने टेस्टिंग शुरू कर दी है।


नर्मदापुरम. आने वाले चुनाव में जिले की चारों विधानसभा में नई वीवीपैट मशीनों से मतदाता मतदान करेंगे। जिले को बेंगलूरु में बनी 1900 वीवीपैट मशीनें मिल गई हैं। इन मशीनों की जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हॉउस में भारी सुरक्षा के बीच लाया गया है। नई मशीनों की जांच करने के लिए आई इंजीनियरों की टीम ने टेस्टिंग शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने बेंगलूरु के भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में निर्मित 1900 वीवीपैट मशीनें जिले को दी हैं। इन मशीनों को ट्रकों के जरिए नर्मदापुरम तक लाया गया है। मशीनों के नर्मदापुरम आते ही सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने इन्हे वेयर हॉउस में रखा गया। लंबे सफर के दौरान नई मशीनों में कोई खराबी तो नहीं है। इसलिए निर्माता कंपनी से चार इंजीनियरों को भेजा गया है। मंगलवार को दो इंजीनियरों ने जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हॉउस में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों के टीम के सामने मशीनों की जांच शुरू कर दी गई है। बारी-बारी से मशीनों को चालू कर उनका परीक्षण किया जा रहा है।