scriptNotice to salesman for distribution of low quality jowar | निम्न गुणवत्ता की ज्वार बांटने पर सेल्समैन को नोटिस | Patrika News

निम्न गुणवत्ता की ज्वार बांटने पर सेल्समैन को नोटिस

locationहोशंगाबादPublished: Nov 15, 2021 09:54:01 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

उचित मूल्य दुकान वार्ड नंबर 18 का किया गया निरीक्षण

Notice to salesman for distribution of low quality jowar
Notice to salesman for distribution of low quality jowar
होशंगाबाद। वार्ड नंबर 18 की उचित मूल्य दुकान से निम्न गुणवत्ता की ज्वार वितरित किए जाने की शिकायत मिलने पर रविवार को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे द्वारा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया गया। मौके पर 10.30 क्विंटल निम्न गुणवत्ता की ज्वार पाई गई जिसे जब्त कर अलग रखवाया गया तथा नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता की ज्वार वितरण के लिए दुकान पर रखी गईं। साथ ही बिना परीक्षण किए हितग्राहियों को निम्न गुणवत्ता की ज्वार वितरित करने पर सेल्समैन को नोटिस जारी किया गया। इस संबंध में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन द्वारा बताया गया कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उक्त ज्वार वितरण के लिए प्रदाय की गई है। अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया ने बताया कि पूरे प्रकरण में विस्तृत जांच कर निम्न गुणवत्ता की सामग्री वितरित करने पर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.