पर्यावरण को पहुंचाया नुकसान... इसलिए अब देना होगा 6.91 करोड़ रुपए जुर्माना
नर्मदापुरमPublished: Sep 12, 2023 08:32:58 pm
जिले की इटारसी, नर्मदापुरम और सोहागपुर निकाय पर सबसे ज्यादा जुर्माना, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन में नाकाम निकायों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने किया जुर्माना


Now Rs 6.91 crore will have to be paid
नर्मदापुरम.शहर में कचरे का निपटान करने और गंदे पानी को नदियों में मिलने से रोकने में नाकाम नर्मदापुरम की सातों निकायों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने 6 करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना किया है। मामले में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल ने मप्र के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर संबंधित निकायों से जुर्माना राशि वसूलकर जमा कराने का आदेश दिया है। जिसके बाद निकायों में उठापटक शुरू हो गई है। पर्यावरण को प्रदूषित करने के मामले में अधिकरण ने जिले की इटारसी नपा पर सबसे ज्यादा 1 करोड़ 92 लाख रुपए का जुर्माना किया है। 1 करोड़ 62 लाख रुपए का जुर्माना नर्मदापुरम और सोहागपुर की निकाय पर 1 करोड़ 56 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।