संभाग में जेईई, नीट परीक्षा के लिए विशेष कक्षाएं संचालित हैं। कमिश्नर मालङ्क्षसह ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में जूम मीङ्क्षटग के जरिए जेईई, नीट की स्पेशल कक्षाओं के शिक्षकों से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने कहा कि इन कक्षाओं का ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी लाभ उठा सके यह सुनिश्चित किया जाए। शिक्षक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दें , ताकि संभाग के विद्यार्थी जेईई, नीट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।
उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों के द्वारा जेईई/नीट में बेहतर रि•ाल्ट दिया जाएगा। उन्हें राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जेईई,नीट प्रवेश परिक्षा के स्वरूप , प्रकृति और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जेईई, नीट के माध्यम से आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइआइटी जैसे कॉलेज में प्रवेश पाने का सपना देखने वालों के लिए यह अवसर है। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया हैं , वे 25 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। बैठक में संयुक्त आयुक्त शिक्षा विभाग सहित तीनों जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : 3 मई तक नहीं चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन, भोपाल-बिलासपुर जाना है तो कर लें दूसरी व्यवस्था
इन विद्यालयों में चल रहीं स्पेशल कक्षाएं
जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत जिले में ज्ञानोदय विद्यालय, केसला, तवानगर, जुझारपुर, जमानी, पथरोटा, सुखतवा, बिछुआ आदि स्थानों पर स्थित विद्यालयों में सुबह 8 बजे से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित विषय के विद्यार्थियों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा(जेईई) और जीव विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय पात्रता कम प्रवेश टेस्ट (नीट) के लिए स्पेशल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नर्मदापुरम में संचालित संस्थान शासकीय उत्कृष्ट, उमावि सिवनीमालवा, आरएनए उमावि पिपरिया, उत्कृष्ट उमावि नर्मदापुरम में नीट कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।