मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया
जानकारी के अनुसार पिपरिया के समीप मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, ये घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, पटरी से डिब्बा उतरने के कारण ट्रेन वहीं पर रोकनी पड़ी, ये घटना जबलपुर -इटारसी रेल खंड पर बनखेड़ी और पिपरिया के बीच की बताई जा रही है। ये तो अच्छा हुआ कि पटरी का एक ही डिब्बा नीचे उतरा, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी, बताया जा रहा है कि इस ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें : रीटोटलिंग के लिए भरना पड़ेगा फार्म, उत्तरपुस्तिका के लिए 13 तक करें आवेदन
मालगाड़ी में थे 59 डिब्बे
इस मालगाड़ी में करीब 59 डिब्बे थे, जिसमें कोयला भरकर ले जाया जा रहा था, कोयले से भरी मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरने के कारण उसे फिर से पटरी पर लाने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ी, सूचना मिलने पर रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची, ताकि ट्रैक को सही समय पर खाली कर दिया जाए, क्योंकि इसी ट्रैक से जबलपुर से इटारसी के बीच होकर निकलने वाली ट्रेनें आवाजाही करती हैं।