scriptPassengers breathless while climbing on the 350 meter long five layer | रेलवे के 350 मीटर लंबे फाइव लेयर ब्रिज पर चढऩे-उतरने में फूल रही यात्रियों की सांसें | Patrika News

रेलवे के 350 मीटर लंबे फाइव लेयर ब्रिज पर चढऩे-उतरने में फूल रही यात्रियों की सांसें

locationनर्मदापुरमPublished: Dec 25, 2022 09:03:49 pm

Submitted by:

rajendra parihar

-रेलवे का तर्क... बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया ऐसा ब्रिज
-स्टेशन के आखिरी छोर पर बनाए गए ब्रिज तक पहुंचने में लगता है समय, इसलिए जान जोखिम में डालकर पटरी पर उतर जाते हैं यात्री

रेलवे के 350 मीटर लंबे फाइव लेयर ब्रिज पर चढऩे-उतरने में फूल रही यात्रियों की सांसें
रेलवे के 350 मीटर लंबे फाइव लेयर ब्रिज पर चढऩे-उतरने में फूल रही यात्रियों की सांसें
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. नर्मदापुरम
धार्मिक नगरी नर्मदापुरम (होशंगाबाद) रेलवे स्टेशन का नया फुट ओवरब्रिज यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है। नई डिजाइन के इस 350 मीटर लंबे फाइव लेयर ब्रिज पर चढऩे-उतरने में यात्रियों की सांसें फूल रहीं है। परेशानी यह भी है कि यह ब्रिज रेलवे स्टेशन के भोपाल छोर पर आखिरी में बनाया गया है। ऐसे में टिकट और रिजर्वेशन काउंटर से इसकी दूरी अधिक होने की वजह से यात्री जान जोखिम में डालकर पटरी पर उतर जाते हैं। जिससे हादसों का डर बना रहता है। ब्रिज की डिजाइन के मामले में रेलवे के अफसर मानव अधिकारों का हवाला देते हुए बताते हैं कि रेलवे के ब्रिज रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाजेशन (आरडीएसओ) लखनऊ से एप्रूव नक्शे के मुताबिक बनाई गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.