देर रात में भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान, थानों का औचक निरीक्षण किया
रात्रिकालीन गश्त में तेजी लाकर अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाईयां करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम
Published: June 07, 2022 12:52:10 pm
नर्मदापुरम. नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने एवं शातिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने एसपी गुरुकरम सिंह ने बीती देर रात में थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली। थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए।
एसपी सिंह रविवार देर रात निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने जिले के थाना पथरोटा एवं केसला का निरीक्षण किया। इस दौरान थानो में ड्यूटी पर तैनात नाईट अधिकारी/ कर्मचारियों को चैक किया। हवालात की स्थिति भी देखी। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। जहां कैमरे काम नहीं कर रहे उन्हें तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए। साथ ही डायल-100 वाहन भी चैक किए। एसपी ने थाना प्रभारियों से थानो में लंबित चल रहे अपराधों, चालान आदि की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। लंबित गंभीर अपराधो के निराकरण को लेकर निर्देश दिए। मुख्य तौर पर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद रखने एवं निरंतर भ्रमण कर असामाजिक तत्वों, बदमाशों की सर्चिंग कर इनकी धरपकड़ कर कार्रवाइयां करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने थाना पथरोटा, केसला के साथ ही शहर कोतवाली नर्मदापुरम का भी निरीक्षण किया। रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियों- कर्मचारियो को उनके ड्यूटी के हिसाब से चैक कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए।
आईजी-डीआईजी ने भी किया रात्रि भ्रमण
बीती देर रात में रेंज की आईजी दीपिका सूरी एवं डीआईजी जगत सिंह ने भी थानों का रात्रिकालीन निरीक्षण किया। सूरी ने रायसेन के थाना नूरगंज, डीआईजी सिंह ने बैतूल जिले के सारणी, बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने थाना शाहपुर एवं रायसेन एसपी विकाश शहवाल ने थाना देवनगर एवं हरदा एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने ा थाना टिमरनी एवं पुलिस चौकी करताना का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में ड्यूटी पर तैनात नाइट अधिकारी-कर्मचारियों को चेक किया गया। हवालात चेक किये गये और थानों में लगे सीसीटीव्ही को भी चेक किया गया। गश्त में निकले थाने एवं डॉयल 100 के वाहन तथा फि़क्स पैट्रोलिंग एवं गस्त प्वाइंट को भी भौतिक रूप से पहुंचकर चेक किया। किसी घटना के सम्बंध में रिस्पांस टाइम को भी चेक किया गया। थाने के अभिलेखों लम्बित अपराध, चालान की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई। लम्बित गंभीर अपराधों के निराकरण के सम्बंध में आदेश दिये गये।
आगामी पंचायत एवं नगरी निकाय चुनाव को लेकर थानों के द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। संवेदनशील मतदान केन्द्रों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की जाकर समुचित दिशा-निर्देश दिये गए। आईजी ने थाना मोबाइल चैक करने पर जवाबदारी के साथ गश्त करते पाये जाने पर गश्त प्रभारी प्रधान आरक्षक भीमसिंह रघुवंशी को 500 रुपए के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

देर रात में भ्रमण पर निकले पुलिस कप्तान, थानों का औचक निरीक्षण किया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
