होशंगाबाद

गर्भ में पल रहे बच्चों की प्यास बुझाने ट्रेन से उतरी महिला का हुआ ये हाल

अमरकंटक एक्सप्रेस में हुआ हादसा

होशंगाबादMay 04, 2018 / 12:18 pm

poonam soni

होशंगाबाद. बनखेड़ी रेलवे स्टेशन में पीने का पानी के लिए उतरी एक गर्भवती महिला चलती ट्रेन में चढ़ते समय हादसे की शिकार हो गई। वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसका एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान विफई पति दादू महावत राजपूत जिला बाराबंकी निवासी सिद्धौर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला गोटेगांव से पिपरिया के लिए टिकट लेकर अमरकंटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुई थी। बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो वह पीने का पानी लेने के लिए उतरी थी। लेकिन प्लेटफार्म पर कुछ नल खराब थे। इस कारण वह दूर लगे नल पर पानी भरने चली गई। बोतल में पानी भरते ही ट्रेन चल पड़ी तो उसने दौड़कर कोच में चढऩे की कोशिश की। इसी दौरान संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे आ गई, जिससे उसका दहिना पैर कट गया। वह बेहोश हो गई थी। घायल को बनखेड़ी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रैफर किया था, लेकिन परिजन नरसिंहपुर ले गए। उसके गर्भ में पल रहा बच्चा सुरक्षित है।

नहीं पहुंची १०८ एम्बुलेंस
रेलवे स्टेशन से सूचना देने के बाद भी १०८ एम्बुलेंस नहीं पहुंची। तब डायल १०० पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ऑटो से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ.रमाकांत मिश्रा ने बताया कि बनखेड़ी और पिपरिया की एम्बुलेंस नहीं थीं, जिसके कारण समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही थी।
शाम को हुई बूंदाबांदी, मामूली बढ़ा तापमान
होशंगाबाद. दिन में तेज धूप के बाद गुरुवार शाम हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि इस दौरान आंधी नहीं चली। गुरुवार को शहर के अधिकतम ०.१ डिग्री व न्यूनतम तापमान में ०.८ डिग्री की मामूली बढ़ोत्तरी हुईं। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इससे तापमान में बढ़ोत्तरी संभव है। तापमान में परिवर्तन के शहर का अधिकतम तापमान ४२.८ डिग्री व न्यूनतम तापमान २७.८ डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Home / Hoshangabad / गर्भ में पल रहे बच्चों की प्यास बुझाने ट्रेन से उतरी महिला का हुआ ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.