scriptअस्पताल में आईसीयू बनाने की चल रही तैयारी | Preparation to make ICU in hospital | Patrika News
होशंगाबाद

अस्पताल में आईसीयू बनाने की चल रही तैयारी

अच्छी खबर : 10 पलंग वाले आइसीयू में रहेंगी आधुनिक मशीनें

होशंगाबादApr 05, 2020 / 02:02 pm

poonam soni

अस्पताल में आईसीयू बनाने की चल रही तैयारी

अस्पताल में आईसीयू बनाने की चल रही तैयारी

होशंगाबाद. आईसीयू यानी इंटेंसिव केयर यूनिट का काम जिला अस्पताल में तेजी से जारी है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में बन रहे इस यूनिट की जिम्मेदारी डॉ.राजेश माहेश्वरी, डॉ. विवेक जैन, डॉ.नितेश बैस और डॉ.सुनील जैन को सौंपी गई है। इसको तैयार करने के लिए दिन-रात काम लगा हुआ है। नोडल अधिकारी आइडीएसपी डॉ सुनील जैन ने बताया कि आईसीयू को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, 10 पलंग के आईसीयू जल्द तैयार हो जाएगा।
यह भी जरूरी
इनके अलावा आईसीयू में ईसीजी, एबीजी, सोनोग्राफी, पोर्टेबल एक्स-रे और इमरजेंसी दवाएं भी होनी चाहिए। यह कुछ अस्पतालों में मौजूद होती हैं व कुछ में नहीं। एसएमएस अस्पताल में ये सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
पत्रिका की पड़ताल में पता चला यह होगा हमारे आइसीयू में
वेंटीलेटर : मरीज को एक एंडोट्रेकियल ट्यूब की मदद से सांस लेने में मदद करती है।
इलेक्ट्रोइनसिफैलोग्राफी : यह ईईजी मशीन दिमाग की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटीज को रिकॉर्ड करती है।
डायलिसिस मशीन : किडनी के मरीजों का इसकी मदद से रक्त शुद्ध करने के बाद वापस शरीर में डालते हंै।
सेंट्रल लाइन : यह डायलिसिस, दवा देने या खून निकालने के लिए गर्दन के पास लगाने वाली यूनिट है।
पल्स ऑक्सीमीटर : रोगी के खून में ऑक्सीजन को मापा जाता है।
ईईजी बॉक्स/इलेक्ट्रोड्स: मस्तिष्क में चल रही गतिविधियों को रिकार्ड किया जाता है।
बेडसाइड मॉनिटर : इसकी मदद से हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ईसीजी व वाइटल संकेतों पर नजर रखी जाती है।
इंट्रावीनस इंफ्यूजन पम्प : सभी आईसीयू में यह सबसे पहले उपयोग में लाई जाने वाली मशीन है।
फीडिंग ट्यूब व पम्प : इसका उपयोग पेट में जमा खाने को बाहर निकालने में भी किया जाता है।
कम्प्रेशन स्टॉकिनेट्स : रोगी के अक्षम होने पर यह मशीन पैरों की मांसपेशियों को दबाती है।

Home / Hoshangabad / अस्पताल में आईसीयू बनाने की चल रही तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो