निर्वाचन प्रेक्षक ने किया अवलोकन
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के लिए सेवानिवृत आईएएस डीडी अग्रवाल को नर्मदापुरम जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया है। अग्रवाल ने 6 जून को कलेक्टर न्यायालय नर्मदापुरम पहुंचकर यहां, जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
किसी भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र लायसेंसधारी भी या व्यक्तियों का समूह आदेश जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थो एवं घातक शस्त्रों, तेजाब, धारदार हथियारों जैसे तलवार, छुरा, बल्लम, भाला, कटार, फर्सा, गुप्ती, तीरकमान आदि का संग्रहण एवं परिवहन विधिसंगत अनुमतियों के बिना जिले की संपूर्ण सीमा में नही करेगा।
कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों एवं घातक शस्त्रों, तेजाब, धारदार हथियारों का प्रदर्शन जुलूस, रैली, आम सभा में नहीं करेगा।
कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह अथवा राजनैतिक दल या संगठन बिना सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, रैली, जमावड़ा इत्यादि का आयोजन नहीं करेगा।
कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह अथवा राजनैतिक दल या संगठन जिले की सीमा में बिना सक्ष्म अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये ध्वनी विस्ताकर यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा। रात 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनी विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह अथवा राजनैतिक दल या संगठन प्रभावशील क्षेत्रों मे मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व क्षेत्र में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को देगा, जिसके अंतर्गत धर्मशाला, होटल आदि का निरिक्षण संबंधित थाना प्रभारी तय करेंगे।