फिर टाइगर को देखने पहुंची रविना टंडन, सामने आते ही गुर्राया, देखें फोटो-वीडियो
नर्मदापुरमPublished: Dec 25, 2022 12:34:45 pm
बॉलीवुड अभिनेत्री रविना टंडन को जंगल सफारी का बड़ा शौक है, इस बार भी वे जंगल में टाइगर को देखने पहुंची, टाइगर सामने आया तो वे रोमांचित हो उठी.


फिर टाइगर को देखने पहुंची रविना टंडन, सामने आते ही गुर्राया, देखें फोटो-वीडियो
नर्मदापुरम. बॉलीवुड अभिनेत्री रविना टंडन को जंगल सफारी का बड़ा शौक है, वे ऐसा कोई भी मौका छोडऩा नहीं चाहती, जब वे एमपी आएं और टाइगर रिजर्व नहीं जाए, इस बार भी वे जंगल में टाइगर को देखने पहुंची, टाइगर सामने आया तो वे रोमांचित हो उठी और उन्होंने फोटो, वीडियो भी लिए, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।