scriptResources will be available to save lives of injured and heart attack | अपडेट हुई पुलिस, घायलों व हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने मिलेंगे संसाधन | Patrika News

अपडेट हुई पुलिस, घायलों व हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने मिलेंगे संसाधन

locationनर्मदापुरमPublished: Feb 28, 2023 11:22:52 am

Submitted by:

devendra awadhiya

-जिले के सभी 16 थानों व डायल-100 वाहनों को मिलेंगे आधुनिक चिकित्सा उपकरण

अपडेट हुई पुलिस, घायलों व हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने मिलेंगे संसाधन
अपडेट हुई पुलिस, घायलों व हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने मिलेंगे संसाधन
narmdapuram नर्मदापुरम. जिले के थाना प्रभारी सहित फील्ड स्टॉफ को बीते दिवस चिकित्सा विशेषज्ञों के जरिए सड़क हादसों में गंभीर घायलों एवं हार्ट अटैक के रोगियों की जान बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। अब इसे धरातल पर उतारने के लिए एसपी ने सभी 16 थानों को निर्देश दिए हैं। इसमें थानों के स्टॉफ के साथ ही डायल-100 टीमों कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। जिले में कहीं पर भी सड़क हादसों में सड़क पर घायल पड़े व्यक्तियों की जान बचाने के लिए क्वीक रेस्पांस के तहत पुलिस टीमें मदद के लिए तत्पर रहेगी। सूचना मिलते ही तुरंत ही मौके पर पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा के साथ बेहोश-मरणासन्न घायलों को कृत्रिम आक्सीजन, लाइफ सपोर्ट के साथ जरूरत पडऩे पर सीपीआर देते हुए उन्हें बिना देर किए नजदीकी अस्पतालों में ले जाकर उपचार कराएगी। हालांकि यह कार्य पुलिस पहले से करती आ रही है, लेकिन मिले प्रशिक्षण से इसे और बेहतर ढंग से करेगी।

घायलों की मदद के लिए जुटाएंगे संसाधन
एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों में आकस्मिक चिकित्सा उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। ताकि मौके पर पहुंचकर घायलों को सड़क से उठाने, उन्हें प्राथमिक उपचार देने के साथ ही एंबुलेंस पहुंचने तक सीपीआर दिया जा सके। संसाधनों में हर थानों एवं डायल-100 वाहनों में स्ट्रेचर, फस्ट एड बॉक्स किट, माऊथ एयरवे, अंबू बैग, कृत्रिम ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम, मेन्यूअल स्पाइन बोर्ड सहित रबर बैंड, स्पीलिंट, कैंची, स्पीरिट, ग्लब्स, टार्च आदि चीजें मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही नए पुलिस कर्मियों को भी थानों में पोस्टिंग से पहले सीपीआर की टे्रनिंग दी जाएगी। जिन्होंने प्रशिक्षण लिया है, उन्हें निरंतर इसका अभ्यास करने को कहा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.