scriptSevere winter in Pachmarhi-Betul, mercury stopped at four degrees | पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा | Patrika News

पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा

locationनर्मदापुरमPublished: Jan 10, 2023 11:01:43 am

Submitted by:

devendra awadhiya

बैतूल-हरदा जिले में कहीं-कहीं बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। ठिठुरन और कंपकंपी से लोग खासकर बच्चे-बुजुर्ग हलाकान हो रहे। सूर्य के बादलों की ओट में छिपे होने से भी राहत नहीं मिल पा रही। इधर, किसानों को भी खेत में पानी देने में रात में दिक्कतें जा रही। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रहीं है।

पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा
पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा
narmdapuram नर्मदापुरम. नर्मदांचल के तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, मंगलवार को पचमढ़ी-बैतूल में बीती रात ठिठुरन भरी और सुबह कोहरे से घिरी रही, तेज धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत मिली, नर्मदापुरम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, पचमढ़ी का 4 एवं बैतूल का 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी अच्छी ठंड पड़ेगी। संभाग के नर्मदापुरम एवं पचमढ़ी में धुंध कोहरा छाए रहा। बैतूल-हरदा जिले में कहीं-कहीं बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। ठिठुरन और कंपकंपी से लोग खासकर बच्चे-बुजुर्ग हलाकान हो रहे। सूर्य के बादलों की ओट में छिपे होने से भी राहत नहीं मिल पा रही। इधर, किसानों को भी खेत में पानी देने में रात में दिक्कतें जा रही। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान संभाग के तीनों जिलों में मध्यम से घने कोहरे के छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

6 जनवरी 2019 को था सबसे कम पारा
दिनांक-वर्ष - न्यूनतम तापमान
10 जनवरी 2023 : 10.0
8 जनवरी 2023 : 7.6
6 जनवरी 2019 : 6.6
28 जनवरी 2022 : 6.9
31 जनवरी 2021 : 7.6
11 जनवरी 2020 : 8.0
11 जनवरी 2018 : 8.6
4 जनवरी 2023 : 11.5

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.