छह साल लापता बालक प्रयागराज में मिला, पुलिस ने खोजा
नर्मदापुरमPublished: Feb 28, 2023 11:35:44 am
शहर के ग्वालटोली से छह साल पहले लापता हुए बालक को कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज यूपी से खोज निकाला है। बालक के मिलने से उसके माता-पिता और परिजनों की खुशियां वापस लौट आई है।


छह साल लापता बालक प्रयागराज में मिला, पुलिस ने खोजा
narmdapuram नर्मदापुरम. शहर के ग्वालटोली से छह साल पहले लापता हुए बालक को कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज यूपी से खोज निकाला है। बालक के मिलने से उसके माता-पिता और परिजनों की खुशियां वापस लौट आई है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि 28 जनवरी 2017 को फरियादी आशा पति भीम सिंह ठाकुर निवासी रेलवे कॉलोनी ग्वालटोली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिग पुत्र राहुल को 26 जनवरी 2017 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर से अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस को इसमें लंबे समय तक सफलता नहीं मिल पाई थी। बालक की पतासाजी के लिए एसपी गुरकरन सिंह ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। लगातार तलाश जारी रखी। हाल ही पता चला कि उक्त हुलिए का बालक रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर देखा गया है। सूचना के आधार पर थाना टीम को तत्काल प्रयागराज यूपी भेजा गया। तकनीकी सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन प्रयागराज के गेट नंबर 5 से उक्त 6 वर्ष से लापता बालक को दस्तयाब करने में सफलता मिल गई। बालक को वहां से लाकर परिजनों को विधिवत सुपुर्द किया गया।
छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक पहुंचा जेल
सोहागपुर. ग्राम ईशरपुर के सरकारी स्कूल का निलंबित एवं आरोपी शिक्षक रंजीत किरार छात्राओं से छेड़छाड़ करने के साथ ही छात्रों से भी अनर्गल बातें करता था। यह हरकतें काफी दिनों से जारी थी, लेकिन शनिवार को ग्रामीणों, महिलाओं के फूटे गुस्से और स्कूल में घुसकर पिटाई व कमरे में बंद करने के बाद उसकी पोल खुल गई। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई। उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। रविवार को आरोपी शिक्षक को कोर्ट पेश किया गया। जहां से उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बता दें कि पत्रिका की छानबीन में आरोपी शिक्षक करतूतों और बच्चों के साथ की गई अजीब हरकतों की कलई खुल रही है।