नर्मदापुरम. शहर में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों, राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बुधवार को मालाखेड़ी चक्कर रोड सहित आसपास सड़कों पर पानी जमा हो गया था। सड़कों पर से डामर-गिट्टी उखड़ चुके हैं। कार वाहन भी फंसते रहे। बमुश्किल कीचड़-दलदल में वाहन निकाले जा सके। साइलेंसर में पानी भरा जाने से भी वाहन बंद होकर खराब हो गई थी। स्टार्ट करने में दिक्कतें आईं। बता दें कि बारिश पूर्व पीडब्ल्यूडी एवं नगरपालिका ने अपनी इन सड़कों का रखरखाव एवं मरम्मत नहीं करवाई। इस वजह से बारिश के दौरान अब सड़कों की कलई खुल रही है।
नर्मदापुरम. शहर में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बारिश के कारण सड़कों की हालत खराब हो गई है। गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों, राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। बुधवार को मालाखेड़ी चक्कर रोड सहित आसपास सड़कों पर पानी जमा हो गया था। सड़कों पर से डामर-गिट्टी उखड़ चुके हैं। कार वाहन भी फंसते रहे। बमुश्किल कीचड़-दलदल में वाहन निकाले जा सके। साइलेंसर में पानी भरा जाने से भी वाहन बंद होकर खराब हो गई थी। स्टार्ट करने में दिक्कतें आईं। बता दें कि बारिश पूर्व पीडब्ल्यूडी एवं नगरपालिका ने अपनी इन सड़कों का रखरखाव एवं मरम्मत नहीं करवाई। इस वजह से बारिश के दौरान अब सड़कों की कलई खुल रही है।