बेहतर भविष्य गढऩे किसी ने गंवाई नींद तो किसी ने खेल और कार्यक्रमों से किया किनारा
नर्मदापुरमPublished: May 12, 2023 10:20:13 pm
बेहतर भविष्य गढऩे किसी ने गंवाई नींद तो किसी ने खेल और कार्यक्रमों से किया किनारा


Some lost sleep to build a better future, while others avoided sports and events.
ऐसे ही नहीं मिली सफलता... -नाचकर और एक दूसरे मिठाई खिलाकर छात्र-छात्राओं ने मनाई खुशियां नर्मदापुरम/इटारसी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत के बल पर बेहतर कल के लिए आगे कदम बढ़ाया। कहते हैं न सफलता यूं ही नहीं मिलती। सफलता के लिए इन बच्चों ने न केवल रातों की नींद गंवाई, बल्कि अपनी खुशियों को दरकिनार कर खेल और कार्यक्रमों तक से किनारा किया। यही वजह है कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित हुए तो इन बच्चों ने नया कीर्तिमान रच दिया। पढिय़े टॉपर बच्चों ने सफलता के लिए क्या खोया और कैसे की तैयारी...!