scriptSomewhere the pipeline broke, somewhere the leakage improved, then the | कहीं पाइप लाइन फूटी, कहीं लीकेज सुधरा तो कहीं जल गई मोटर | Patrika News

कहीं पाइप लाइन फूटी, कहीं लीकेज सुधरा तो कहीं जल गई मोटर

locationहोशंगाबादPublished: Jan 05, 2022 01:01:07 pm

Submitted by:

rajendra parihar

अमृत योजना पर लाखों खर्च फिर भी शहर में नियमित सप्लाई नहीं हो रहा पानी

कहीं पाइप लाइन फूटी, कहीं लीकेज सुधरा तो कहीं जल गई मोटर
कहीं पाइप लाइन फूटी, कहीं लीकेज सुधरा तो कहीं जल गई मोटर
अमृत योजना पर लाखों खर्च फिर भी शहर में नियमित सप्लाई नहीं हो रहा पानी
होशंगाबाद- अमृत का पानी नगर में कई वार्डों में पहुंचने तो लगा है, लेकिन अब शहर अन्य हिस्सों मेें सप्लाई अभी भी बहाल नहीं हो पाई है। अमृत योजना के लिए काम की शुरुआत बहुत तेजी से हुई फिर भी नगर के लोगों को इसका पानी नहीं मिल रहा है। योजना की पाइप लाइन के लिए कराई गई खुदाई को लेकर भी लोगों में आक्रोश रहा। लंबे समय तक खुदाई का काम चला। नगर के कुछ वार्डों में तो सड़क खराब होने को लेकर पाइपलाइन बिछाए जाने को विरोध भी हुआ। इसके चलते कंपनी ने अन्य वार्डों में पाइप लाइन बिछाई गई। हालांकि अभी भी सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। आलम यह है कि कहीं पाइप लाइन फूट रही है, कहीं लीकेज है तो कहीं मीटर जलने की वजह से सप्लाई नहीं हो पाई है।
46 लाख की थी योजना
नगर में कुल 25 हजार घरों में नल कनेक्शन देने पर ही पूूरे नगर में अमृत का पानी मिलेगा। फिलहाल पाइप लाइन तो सभी वार्डों में बिछाई गई है। हालांकि सभी को कनेक्शन नहीं दिया गया है। 46 करोड़ रुपए की लागत से 16 हजार कनेक्शन दिए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.