एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने थाना प्रभारी बदले, जंबो सूची जारी की
नर्मदापुरमPublished: Jul 15, 2023 12:02:32 am
डोलरिया, रामपुर, तवानगर थाना सहित शोभापुर चौकी के प्रभारी बदले, 5 उपनिरीक्षकों को नया प्रभार


एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने थाना प्रभारी बदले, जंबो सूची जारी की
नर्मदापुरम. जिला पुलिस विभाग में शुक्रवार को भारी फेरबदल हुआ है। एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने जंबो सूची जारी की है, जिसमें करीब 42 उप निरीक्षक, कार्यवाहक उपनिरीक्षण इधर से उधर किए गए हैं। थाना प्रभारी डोलरिया नागेश वर्मा, शोभापुर चौकी प्रभारी भागवत सिंह ऊइके, खुमान सिंह पटेल थाना प्रभारी रामपुर, सुनील घावरी प्रभारी तवानगर को बदल दिया गया है। वहीं कुछ उपनिरीक्षकों को नया प्रभार सौंपा गया है। कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील ठाकुर को सेमरी चौकी प्रभारी, राजेंद्र सिंह कुशवाह पिपरिया को सांडिया चौकी प्रभारी, खुमान सिंह पटेल थाना प्रभारी रामपुर को डोलरिया थाना प्रभारी, सुरभी बिलथरे महिला सुरक्षा शाखा नर्मदापुम से थाना प्रभारी तवानगर एवं आकाश शर्मा कोतवाली को थाना प्रभारी रामपुर बनाया गया है। कोतवाली से छह उपनिरीक्षक, देहात थाना से चार, सोहागपुर से तीन, पिपरिया से दो, बनखेड़ी से दो, स्टेशन रोड पिपरिया से तीन, इटारसी से चार, पथरौटा से दो, सिवनीमालवा से पांच उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।