विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा एसटीआर, पचमढ़ी, मढ़ई-चूरना हुए गुलजार
नर्मदापुरमPublished: May 12, 2023 10:37:37 pm
10 माह में आ चुके साढ़े चार हजार से अधिक विदेशी, मार्च-अप्रेल में करीब 2 हजार विदेशी सैलानियों ने लिया लुत्फ


विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा एसटीआर, पचमढ़ी, मढ़ई-चूरना हुए गुलजार,विदेशी पर्यटकों को लुभा रहा एसटीआर, पचमढ़ी, मढ़ई-चूरना हुए गुलजार
नर्मदापुरम. गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी और एसटीआर के मढ़ई-चूरना प्राकृतिक पर्यटक केंद्रों पर देशभर के साथ विदेशी सैलानी भी उमड़ रहे हैं। ग्रीष्मकाल के बीते मार्च-अप्रेल माह में ही यहां करीब 2 हजार विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। अगर बीते दस का आंकड़ा देखें तो अब तक इनकी संख्या 4 हजार 497 हो चुकी है। मई माह में भी विदेशियों के आकर पचमढ़ी-मढ़ई की हसीन वादियों में टाइगर देखने एवं प्राकृतिक सौंदयों को निहारने, स्वादिष्ट देशी व्यंजनों लुत्फ उठाने का सिलसिला जारी है। बता दें कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कोर एवं बफर क्षेत्र में कई ऐसे टूरिस्ट पाइंट हैं, जो देश-प्रदेश की तुलना में बेहद खूबसूरत और मन को सुकून देने वाले हैं।