scriptStudents should do such courses in which there is more possibility of jobs | स्टूडेंट्स करें ऐसे कोर्स जिसमें नौकरियों की अधिक संभावना, इसमें बच्चों की पसंद भी जरूरी | Patrika News

स्टूडेंट्स करें ऐसे कोर्स जिसमें नौकरियों की अधिक संभावना, इसमें बच्चों की पसंद भी जरूरी

locationनर्मदापुरमPublished: Jul 26, 2023 12:30:35 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

अब समय वह नहीं रहा जिसमें सादी पढ़ाई या सिर्फ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया जाए, नई शिक्षा नीति में काफी बदलाव हो गए हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को संकाय का बंधन भी खत्म हो गए है। इस कारण बच्चे वही कोर्स करें, जिसमें नौकरियों की अधिक संभावना है, ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके।

स्टूडेंट्स करें ऐसे कोर्स जिसमें नौकरियों की अधिक संभावना, इसमें बच्चों की पसंद भी जरूरी
स्टूडेंट्स करें ऐसे कोर्स जिसमें नौकरियों की अधिक संभावना, इसमें बच्चों की पसंद भी जरूरी

आजकल समय के साथ साथ पढ़ाई का तरीका भी बदल गया है, अब जरूरी नहीं की 12 वीं के बाद आप यूजी, पीजी करें, आप सीधे अन्य कोर्सेस भी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें करने से पहले आप अपनी रूचि का ध्यान भी रखें, कहीं ऐसा न हो कि आपकी रूचि उस विषय में नहीं है और आप कर रहे हैं, अगर आप अपनी रूचि को ध्यान में रखते हुए वह कोर्स करेंगे, जिसमें रोजगार की अधिक संभावना है तो आप निश्चित ही सफलता पा सकते हैं, वर्तमान में ऐसे कई कोर्सेस हैं, जिसमें या तो बेहतर जॉब मिल सकती है और अगर जॉब अच्छी नहीं मिलती है तो आप खुद भी उससे जुड़ा काम शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको घर बैठे भी बेहतर कमाई हो सकती है। ये खुद लीड कॉलेज प्रिंसिपल का भी मानना है। ताकि स्टूडेंट्स को वह पढ़ाई या कोर्स जीवन भर काम आए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.