scriptTalk about the exam, face the exam fearlessly: Deputy Commissioner | परीक्षा पर बात निडर होकर परीक्षा का सामना करें : उपायुक्त | Patrika News

परीक्षा पर बात निडर होकर परीक्षा का सामना करें : उपायुक्त

locationनर्मदापुरमPublished: Feb 23, 2023 11:04:59 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम. कोई भी परीक्षा आखिरी परीक्षा नहीं है। परीक्षा की अच्छी तैयारी करें और बिना डरे परीक्षा में सम्मिलित हों। अगर कोई प्रश्न पत्र ठीक से नहीं हुआ है तो चिंता ना करें अगले प्रश्न पत्र की तैयारी करें। डर तभी लगता है जब हमारी तैयारी कमजोरी होती हैं। यह बात गुरूवार को बीटीआई स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में परीक्षा पर बात कार्यक्रम में संभागीय उपायुक्त जनजातीय विभाग जे पी यादव ने बच्चें से कहीयह बात गुरूवार को बीटीआई स्थित ज्ञानोदय

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सिर्फ दो दिन शेष, लाना चाहते हैं अच्छे नंबर तो पढ़ें महत्पूर्ण टिप्स
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सिर्फ दो दिन शेष, लाना चाहते हैं अच्छे नंबर तो पढ़ें महत्पूर्ण टिप्स
कार्यक्रम में शामिल कक्षा १० वी और १२वीं के विद्यार्थियों से उपायुक्त ने कहा कि अगर हमारी कोशिश होती है तो छोटी समस्या भी बड़ी लगने लगती है। जीवन को सफल बनाना है तो कोशिशों का आकार बड़ा करना होगा, क्योंकि समस्याओं का आकार मन की स्थिति पर निर्भर होता हैं। मन को हार के लिए नही जीत के लिए तैयार करना चाहिए, क्योंकि ''मन के हारे हार है मन के जीते जीत'' उन्होंने बच्चों को समय के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि समय अमूल्य है, और सिमित है। कितना भी धनवान हो समय के एक छोटे से पल को भी नही खरीद सकता। जो समय का सदुपयोग करता है, वह जीवन को सरल, आसान और आनंदमय बनाता है।कार्यक्रम में शामिल कक्षा १० वी और १२वीं के विद्यार्थियों से उपायुक्त ने कहा कि अगर हमारी कोशिश होती है तो छोटी समस्या भी बड़ी लगने लगती है।यह बात गुरूवार को बीटीआई स्थित ज्ञानोदय
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.