इससे तवा डैम सहित अन्य जलाशय एवं नदी-नाले लबालब हो चुके हैं। नर्मदा में भी अच्छा जल भराव और बहाव जारी है। सेठानीघाट सहित उस पार के विंध्याचल पर्वत की हरियाली सभी को खूबसूरती बिखेरकर आकर्षित कर रही है। पूरा नर्मदा तट क्षेत्र किसी प्राकृतिक सीनरी से कम नहीं दिखाई दे रहा। शनिवार को तवा डैम के शनिवार को तीन गेट दो फीट ऊंचाई पर खुले रहे।
इसमें से 9 हजार 447 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा था। रात्रि आठ बजे सेठानीघाट पर नर्मदा का जल स्तर 938 फीट पर था। तवा डैम का जल स्तर 1158.30 फीट, बरगी डैम जबलपुर का जल स्तर 416.75 मीटर पर चल रहा था। बीते चौबीस घंटों के दौरान जिले में 24.8 मिमी बारिश हुई। जिले में सीजन की बारिश 30 जुलाई तक 7801.9 मिमी हो चुकी है, जबकि बीते साल इस दौरान 4694.6 मिमी बारिश हुई थी।
यह भी पढ़ें : एमपी के कांग्रेस नेता ने द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र - राष्ट्रपति शब्द पर की उठाई ये मांग

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन आगामी 2 अगस्त तक स्थानीय सिस्टम के चलते रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। 3 अगस्त के बाद झमाझम बारिश के आसार है। नर्मदापुरम में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।