scriptआठ साल में अब तक हुई सबसे कम बारिश से खेतों में दरार, ऊग रही खरपतवार | The cracks in the fields, the weeds being weathered by the least rain | Patrika News
होशंगाबाद

आठ साल में अब तक हुई सबसे कम बारिश से खेतों में दरार, ऊग रही खरपतवार

मानसून की बेरुखी : सूखे पड़े धान के खेत, मुरझा रहे पौधे, सोयाबीन में खरपतवार की मार

होशंगाबादJul 23, 2019 / 06:28 pm

Manoj Kundoo

seoni

खरीफ बुवाई में 42 लाख हैक्टेयर की कमी

होशंगाबाद
पिछले आठ साल में अब तक सबसे कम २३६.९ मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल जुलाई में ५०१.५ मिमी बारिश हुई थी। मानसून की बेरुखी से खेतों में दरारें पड़ गईं है। पौधे मुरझा गए हैं और खरपतवार लहलहा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान सही रहा तो २५ जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा। इधर बारिश के लिए टोने-टोटकों का दौर शुरू हो गया है। तिलकसिंदूर में आदिवासी महिलाओं ने मूसल में मेंढ़क बांधकर नृत्य किया। कहीं भजन-कीर्तन व भंडारे हो रहे हैं, तो किसी ने सिर मुंड़वा लिया है।
—————-
बोवनी का रकबा बढ़ा –
वर्ष २०१८ में जिले के २ लाख ९६ हजार ८० हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोवनी की गई थी। इस साल बोवनी का रकबा बढ़कर ३ लाख २० हजार हेक्टेयर हो गया है। जो पिछले साल के मुकाबले २३ हजार ९२० हेक्टेयर अधिक है।
—————-
तवा बांध में बचा ७ प्रतिशत पानी-
तवा बांध का जलस्तर १११२.९० फीट पर ठहरा है। तवा बांध के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि बांध में अभी ७ प्रतिशत पानी है। पिछले साल इस समय तक २७ प्रतिशत पानी था। इधर नर्मदा का जलस्तर भी २८४ फीट थमा हुआ है।
—————-
जुलाई में हुई बारिश पर नजर-२०१८-५०१.५ मिमी२०१७-५८०.५ मिमी२०१६-८५४.७ मिमी२०१५-५३६.२ मिमी२०१४-४६८ मिमी२०१३-५०३.१ मिमी२०१२-७९७ मिमी२०११-२९२.२ मिमी
—————-
बारिश के लिए टोने-टोटकों का दौर-
कराया मुंडन – इंद्रदेवता को मनाने इटारसी के युवाओं ने मुंडन करवाया और मंदिर में भजन कीर्तन के साथ भंडारा किया। मुंडन कराने वाले सुधीर गौर ने कहा- बारिश नहीं होने से आमजन के साथ, पर्यावरण, पशु-पक्षी और खेती-किसानी प्रभावित हो रही है। आनंद मालवीय, अर्पित आचार्य, रौनक छाबड़ा ने मंदिर में भजन व भंडारा कराया। साईनगर कॉलोनी न्यूयार्ड में महिलाओं ने 24 घंटे भजन कीर्तन किया। तिलकसिंदूर में आदिवासी महिलाओं ने मूसर में मेंढ़क बांधकर भजन नृत्य किया।
—————
इनका कहना है…
जिले में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। धान उत्पादक किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। जिनके पास पानी की व्यवस्था है, वे बोवनी कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा लगातार किसानों को सलाह जारी की जा रही है।
-जितेंद्र सिंह, उपसंचालक कृषि
होशंगाबाद उड़ीसा में बन रहे वेदर सिस्टम से जोरदार बारिश की उम्मीद है। २५ जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है।
-वीएस यादव, मौसम वैज्ञानिक
—————

Hindi News / Hoshangabad / आठ साल में अब तक हुई सबसे कम बारिश से खेतों में दरार, ऊग रही खरपतवार

ट्रेंडिंग वीडियो