भटकते 'बचपन' में फैला ज्ञान का उजियारा
नर्मदापुरमPublished: May 19, 2023 07:58:12 pm
नर्मदापुरम. पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का फिर से स्कूल में दाखिला करवाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी डॉ. गुरकरन सिंह शुक्रवार सुबह अमले के साथ शहर की सिकलीकर बस्ती में पहुंचे। बंगाली कॉलोनी स्थित सरदार पुरा वार्ड की इस बस्ती की संकरी गलियों में घूम-घूमकर उन्होंने आठ ऐसे बच्चों को तलाशा जो स्कूल छोड़ चुके थे या स्कूल में दाखिला ही नहीं लिया था। कलेक्टर और एसपी इन बच्चों को अपने साथ वार्ड के शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली लेकर पहुंचे और उनका अपने हाथों से एडमिशन कराया। उन्होंने बच्चों से कहा कि


नर्मदापुरम. पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का फिर से स्कूल में दाखिला करवाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी डॉ. गुरकरन सिंह शुक्रवार सुबह अमले के साथ शहर की सिकलीकर बस्ती में पहुंचे। बंगाली कॉलोनी स्थित सरदार पुरा वार्ड की इस बस्ती की संकरी गलियों में घूम-घूमकर उन्होंने आठ ऐसे बच्चों को तलाशा जो स्कूल छोड़ चुके थे या स्कूल में दाखिला ही नहीं लिया था। कलेक्टर और एसपी इन बच्चों को अपने साथ वार्ड के शासकीय हाईस्कूल ग्वालटोली लेकर पहुंचे और उनका अपने हाथों से एडमिशन कराया। उन्होंने बच्चों से कहा कि
श्रम और बाल श्रम विभाग के सर्वे में सामने आया था कि सरदार पुरा वार्ड (सिकलीकर बस्ती) में सबसे अधिक शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चें हैं। कलेक्टर और एसपी दोनों जवाहर सिंह, परमवीर सिंह, बलवीर कौर, कुंदन सिंह के घर पहुंचे। उन्हें बच्चों को स्कूल भिजवाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा का महत्व समझाया। कलेक्टर ने कहा कि अब सरकारी स्कूल किसी भी स्तर पर निजी स्कूल से कम नहीं हैं। इन स्कूलों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर भविष्य निर्माण कर सकते हैं। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने बच्चों से भी बातचीत की। इसके बाद आठ बच्चों को स्कूल ले जाकर अपने हाथोंं से उनका नाम रजिस्टर में दर्ज कर दाखिला कराया ।