scriptThe serpent blocked the way by spreading the fun, the crowd gathered | जब फन फैलाए नागिन ने रोका रास्ता, जमा हो गई थी भीड़ | Patrika News

जब फन फैलाए नागिन ने रोका रास्ता, जमा हो गई थी भीड़

locationनर्मदापुरमPublished: Oct 12, 2022 01:46:10 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

कुछ देर के लिए जो जहां से वहीं खड़े रहकर नागिन को देखते रहे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इसके वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी किया।

जब फन फैलाए नागिन ने रोका रास्ता, जमा हो गई थी भीड़
जब फन फैलाए नागिन ने रोका रास्ता, जमा हो गई थी भीड़
नर्मदापुरम. जिल के सिवनी मालवा के प्रसिद्ध देवधाम भीलट देव में उस समय ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जब एक नागिन ने अपने फन फैलाकर रास्ते को रोक लिया। स्टेट हाइवे के इस नजारे को देखने के लिए कौतूहल मचा रहा। लेकिन दुखद बात ये रही कि ग्रामीणों ने नागिन को पकड़कर जंगल में छुड़वाने के बजाए उसे मार दिया। नजारा यह था कि जैसे ही कुछ वाहन चालक यहां से निकले तो उन्हें सामने बीच सड़क पर एक नागिन दिखाई दी, जो फन फैलाए बैठी हुई थी। नागिन को देखते ही वाहनों की कतार थम गई। कुछ देर के लिए जो जहां से वहीं खड़े रहकर नागिन को देखते रहे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इसके वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी किया। जैसे-जैसे लोगों को यह वाकया पता चला और फोन पर एक दूसरे को बताया तो लोग भी मौके पर आकर एकत्रित हो गए थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.