scriptThere will be interlocking between Budni-Barkheda from 27th November t | बुदनी-बरखेड़ा के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी इंटरलॉकिंग, परिवर्तित रूट से चलेंगी कई ट्रेनें | Patrika News

बुदनी-बरखेड़ा के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी इंटरलॉकिंग, परिवर्तित रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

locationनर्मदापुरमPublished: Nov 15, 2023 06:08:40 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

बुदनी-बरखेड़ा के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी इंटरलॉकिंग, परिवर्तित रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

There will be interlocking between Budni-Barkheda from 27th November to 9th December, many trains will run on the changed route.
There will be interlocking between Budni-Barkheda from 27th November to 9th December, many trains will run on the changed route.
इटारसी.

भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन चालू की जाएगी। इसके लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस खंड पर निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.