पारा 44.6 डिग्री पर पहुंच गया। जो चालू सप्ताह का सर्वाधिक तापमान रहा। इधर, पचमढ़ी का दिन का पारा 37.4 से बढ़कर 38.4 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से बढ़कर 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। तेज तपनउमस ने मई के नौतपा का अभी से अहसास करा दिया है।
भूजल के साथ ही नदियों के जल स्तर व बहाव में भी कमी आ गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवारगुरुवार को ही लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया था। जिले में बीते छह दिनों की तुलना करें तो नर्मदापुरम के दिन के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री एवं रात के तापमान में 2.1 डिग्री बढ़त हुई है। इधर लोग गर्मी के कारण दिनभर परेशान नजर आते रहे। वहीं पचमढ़ी में भी पर्यटक गर्मी से परेशान हो रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि मई में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। विभाग ने बताया कि 1 मई तक देश के मध्यप्रदेश,पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी व झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। जबकि 2 से 4 मई तक राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में बारिश या आंधी के साथ छींटे पड़ सकते हैं। जिसके चलते पारा गिरकर 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ सकता है।
मौसम का अलर्ट: ग्वालियर सहित प्रदेश में लू
मप्र के सात शहरों में शुक्रवार को पारा 45 डिग्री से अधिक रहा। पचमढ़ी को छोड़कर शेष स्थानों पर पारा 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। शनिवार को ग्वालियर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, नीमच, नर्मदापुरम, रीवा, सतना, सीधी सहित अनेक स्थानों पर तीव्र लू चलने के आसार हैं।
जबकि मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और लू के लिए एंटी साइक्लोन को जिम्मेदार बताया। एंटी साइक्लोन में सतह पर हवा का दबाव बहुत अधिक होता है। इससे ऊपर की हवा नीचे आने पर गर्म हो जाती है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि एंटी साइक्लोन का असर अगले सप्ताह की शुरुआत तक रह सकता है।