scriptTiger's severed head found in the forest after 10 days | 10 दिन बाद जंगल में मिला बाघ का कटा सिर | Patrika News

10 दिन बाद जंगल में मिला बाघ का कटा सिर

locationनर्मदापुरमPublished: Jul 06, 2023 10:16:33 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना डबरादेव के जंगल में 25 जून को मिले बाघ का कटा हुआ सिर गुरुवार को भीमकुंड के करीब गड्डी नाले के रपटे में मिला है। क्षतविक्षत हालत में मिले सिर को कुत्ते नौंच रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीआर, एसटीसीएफ सहित भारी अमला मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक जांच के लिए सिर को जबलपुर प्रयोगशाल भेजा गया है।

10 दिन बाद जंगल में मिला बाघ का कटा सिर
नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना डबरादेव के जंगल में 25 जून को मिले बाघ का कटा हुआ सिर गुरुवार को भीमकुंड के करीब गड्डी नाले के रपटे में मिला है। क्षतविक्षत हालत में मिले सिर को कुत्ते नौंच रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीआर, एसटीसीएफ सहित भारी अमला मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक जांच के लिए सिर को जबलपुर प्रयोगशाल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे धांसई के बीट गार्ड नारायण प्रसाद लौधी सुरक्षा श्रमिक के साथ धांसई भीमकुंड र्माग पर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नाके से लगभग 200 मीटर दूर स्थित बफर रेंज के कक्ष क्रमांक 436 में गुड्डी के नाले के परटे पर मांस टुुकड़ा जैसा कुछ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह मांस में लिपटा बाघ का सिर था। इसे दो कुत्ते नोंच रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने कुत्तें को भगाकर बाघ का क्षतविक्षत सिर के चारों तरफ पत्थर जमाकर सुरक्षित किया। इसके बाद इसकी जानकारी एसटीआर के अधिकारियों को दी। हालांकि सिर के आसपास से शिकारियों का कोई निशान नहीं मिला है। टीम आसपास के ग्रामों सर्चिंग कर रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.