टै्रफिक पुलिस ने फर्राटे भरते पांच कार के चालकों से वसूला 6 हजार का जुर्माना
होशंगाबादPublished: Oct 17, 2021 01:07:13 pm
जिले में हाईटेक गैजेट लैस वाहन से वाहनों को पकड़कर कार्रवाई,प्रतिमा विसर्जन के बाद जिले भर में इस स्पेशल वाहन से बेकाबू यातायात. अनियंत्रित गति पर रोक सहित दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने कार्रवाइयां तेज होंगी।


टै्रफिक पुलिस ने फर्राटे भरते पांच कार के चालकों से वसूला 6 हजार का जुर्माना
होशंगाबाद. जिले को मिले हाईटेक गैजेट लैस स्पीड इंटरसेप्टर वाहन से तेज रफ्तार से दौडऩे वाले वाहनों के चालकों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। मोटरव्लीकल एक्ट के नियमों का मखौल उड़ाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। टै्रफिक पुलिस ने आधा दर्जन कार वाहनों के चालकों को पकड़कर इनसे एक-एक हजार यानी कुल छह हजार का जुर्माना वसूल किया। इसमें दो कार काली फिल्म वाली भी शामिल हैं। प्रतिमा विसर्जन के बाद जिले भर में इस स्पेशल वाहन से बेकाबू यातायात. अनियंत्रित गति पर रोक सहित दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने कार्रवाइयां तेज होंगी। इस स्पेशल वाहन का संचालन उप निरीक्षक इशान रिछारिया व हेड कांस्टेबल संजय यादव को को सौंपा गया है।
...
इन कार वाहनों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई
टै्रफिक डीएसपी आरसी गुप्ता ने बताया कि नेशनल हाइवे-69 के रसूलिया रोड पर बीते दिवस स्पेशल वाहन से फर्राटे से दौड़ रहे छह कार वाहनों के चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इसमें शहरी आवासीय क्षेत्र सीमा में नियंत्रित गति का उल्लंन कर तेज गति से वाहन चलाने पर कार एमपी04सीडब्ल्यू 3812, एमपी05 जी 6164, एमपी04 सीएक्स 6348, एमपी05 सीए 9501, टीओ 8-21-एचआर 4346 एपी के खिलाफ धारा 112/18 3(1) के तहत एक-एक हजार रुपए का चालान काटकर कुल 6 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। इनमें दो वाहन काली फिल्म वाले भी हैं, जिन पर टिंट प्रिंट के जरिए पारदर्शिता नहीं पाए जाने पर जुर्माना किया गया।
.....
स्टंट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
डीएसपी गुप्ता ने बताया कि शहर से निकले हाइवे व मुख्य सड़कों खासकर वीआईपी रोड, हरदा बायपास, कोठीबाजार रोड, मालाखेड़ी कलेक्टर बंगला रोड, आईटीआई एक्सीलेंस रोड पर पावर बाइक से स्टंट करने एवं तेजी से वाहन चलाकर कट मारने वाले मनचलों के खिलाफ भी कार्रवाईयां की जाएगी। प्रतिमाओं के विसर्जन की ड्यूटी के उपरांत सोमवार से अभियान में तेजी लाई जाएगी।
.....
इसलिए खास है पुलिस इंटरसेप्टर वाहन
होशंगाबाद शहर में दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों की तहत अनियंत्रित गति से दौडऩे वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इंटरसेप्टर वाहन दिन के साथ रात में भी वाहनों को कैप्चर कर लेता है। इसमें स्पीड लेजर गन, लेजर एवं इंफ्रारेज उपकरण लगे हैं। इसके जरिए तेज रफ्तार से दौडऩे वाले वाहनों के साथ ही बिना सीट बैल्ट, ट्रिपल सवारी, बिना हैलमेट, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग चंद सेकेंड में हो जाती है और प्रिंटर के जरिए वाहनों की कुंडली प्रिंट आउड में निकल आती है। यह वाहन यह भी पता कर लेता है कि वाहन चालक ने कौन से एक्ट का उल्लंघन किया है। जीपीएस सिस्टम से लैस यह वाहन कार्रवाई की तारीख, समय भी बता देता है।
.....