scriptTransfer dilapidated hostels soon: Commissioner Disabled | जर्जर छात्रावासों को शीघ्र स्थानांतरित करें : आयुक्त नि:शक्तजन | Patrika News

जर्जर छात्रावासों को शीघ्र स्थानांतरित करें : आयुक्त नि:शक्तजन

locationनर्मदापुरमPublished: Feb 23, 2023 11:22:01 pm

Submitted by:

Jitendra Verma

नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र नर्मदापुरम में रिक्त पदों की पूर्ति योग्यताधारी उम्मीदवार से किया जाए।आयुक्त संदीप ने नर्मदा कॉरिडोर अंतर्गत एक घाट दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिसमें प्रतिभूति कागज कारखाना (एस.पी.एम.) के सी. एस. आर. फंड से सहयोग लेने को कहा गया है।बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जर्जर छात्रावासों को शीघ्र स्थानांतरित करें : आयुक्त नि:शक्तजन
नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये।,नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये।,नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये।,नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये।,नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये।
रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिखाये जाने पर बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जा रही है अथवा नहीं। परिवहन विभाग इसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। सभी शासकीय निर्माणाधीन भवनों में दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित रैम्प बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये गये।बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.