जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जावली बर्रा टोला निवासी एक परिवार जिसमें कैलाश पिता छोटेलाल कीर (40), उनकी पत्नी गिरजा कीर (35) और उनका 14 वर्षीय बेटा सौरभ बाइक पर सवार होकर गांव से पातलकोह बुदनी जा रहे थे, इसी दौरान नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर माखननगर के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 9686 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार कैलाश और उनकी पत्नी गिराज की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हंगामों के साथ आधी रात तक चली मतगणना, कहीं कुए में फेंकी मतपेटी, तो कहीं चली गोलियां, इस गांव में फिर से होगा मतदान
दुर्घटना के बाद घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं उसके माता पिता का शव पीएम के लिए ले जाया गया। ऐसे में अपने माता-पिता से बिछडऩे के कारण बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।