scriptunique technique of account hacking while talking on call | रिश्तेदार बनकर किया फोन और बात करते करते खाते से निकाले लाखों रुपए, होश उड़ा देगा ठगी का ये तरीका | Patrika News

रिश्तेदार बनकर किया फोन और बात करते करते खाते से निकाले लाखों रुपए, होश उड़ा देगा ठगी का ये तरीका

locationनर्मदापुरमPublished: Sep 26, 2022 01:21:59 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

जबतक किसान कुछ समझ पाता उसके खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।

News
रिश्तेदार बनकर किया फोन और बात करते करते खाते से निकाले लाखों रुपए, होश उड़ा देगा ठगी का ये तरीका

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले शिवपुर के बाबड़िया भाऊ में एक किसान से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित के पास एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को किसान का रिश्तेदार बताकर बातचीत शुरु की। बातचीत के दौरान ही किसान के खाते से फोन पर मैसेज आया, जिसे देखकर किसान दंग रह गया। क्योंकि, उसके खाते से एक एक करके लगातार रुपए कटने के मैसेज आ रहे थे। जबतक किसान कुछ समझ पाता उसके खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.