नर्मदापुरमPublished: Sep 26, 2022 01:21:59 pm
Faiz Mubarak
जबतक किसान कुछ समझ पाता उसके खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।
नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले शिवपुर के बाबड़िया भाऊ में एक किसान से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित के पास एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को किसान का रिश्तेदार बताकर बातचीत शुरु की। बातचीत के दौरान ही किसान के खाते से फोन पर मैसेज आया, जिसे देखकर किसान दंग रह गया। क्योंकि, उसके खाते से एक एक करके लगातार रुपए कटने के मैसेज आ रहे थे। जबतक किसान कुछ समझ पाता उसके खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।