scriptUnruly car driver hit three bikes, 5 people injured | बेलगाम कार के चालक ने तीन बाइक को टक्कर मारी, 5 लोग घायल | Patrika News

बेलगाम कार के चालक ने तीन बाइक को टक्कर मारी, 5 लोग घायल

locationनर्मदापुरमPublished: Jan 31, 2023 09:34:07 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रैफर किया

बेलगाम कार के चालक ने तीन बाइक को टक्कर मारी, 5 लोग घायल
बेलगाम कार के चालक ने तीन बाइक को टक्कर मारी, 5 लोग घायल
नर्मदापुरम.पिपरिया. रेस्ट हाउस के सामने मंगलवार शाम भीड़ भरी सड़क पर चल रही एक कार अचानक बेलगाम हो गई। चालक ने एक के बाद एक तीन बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे यहां से जिला अस्पताल नर्मदापुरम रैफर कर दिया। स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि उक्त घटना में घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया है। बीएमओ रिचा कटकवार और डॉक्टर प्रखर सिंह ने बताया कि जगदीश, रामसेवक, प्रेमसागर, कृष्ण कुमार और अशोक को घायल हालत में इलाज के लिए लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद रामसेवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतवारा बाजार से पचमढ़ी रोड की दिशा में जा रही थी। रेस्ट हाउस गेट से लेकर चिंताहरण हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक के बाद एक तीन बाइक को टक्कर मारने के बाद कार और रुक गई। पुलिस के अनुसार फिलहाल कार चालक के बारे में जानकारी नहीं है। कार नई थी और उस पर अभी आरटीओ का नंबर भी नहीं है। कार भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

ट्रैक्टर हवा में ट्राली पलटी
पिपरिया. शहर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली के चलते वाहन दुर्घटना आम बात हो गई है। मंगलवार को शहर के सिलारी क्षेत्र में ओवरलोड ट्राली अनियंत्रित हो गई और रोड पर पलट गई। भारी ट्राली के खिंचाव से ट्रैक्टर हवा में खड़ा हो गया। दैव योग से कोई जनहानि नहीं हुई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.