scriptWheat purchase on support price postponed till 31st in mp | समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 31 तक स्थगित, बुक स्लॉट भी किए निरस्त | Patrika News

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 31 तक स्थगित, बुक स्लॉट भी किए निरस्त

locationनर्मदापुरमPublished: Mar 27, 2023 07:20:30 pm

- नर्मदापुरम संभाग सहित इंदौर, उज्जैन, भोपाल जिले में 31 के बाद होगी खरीदी

- बेमौसम बारिश से गेहूं में बढ़ी नमी, किसानों को दी अनाज सुखाकर लाने की हिदायत

mp_kisan.png
,,

नर्मदापुरम। मप्र के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बेमौसम बारिश के कारण खरीदी केंद्रों पर अधिक नमी वाला गेहूं पहुंचने से 31 मार्च तक समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं खरीदी स्थगित कर दी है। आदेश में कहा कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय के लिए पहुंच रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.