बिजली कंपनी ने जारी किया कार्यक्रम 18 अप्रैल प्राेफेसर फीडर: मीनाक्षी चाैक, प्राेफेसर काॅलाेनी, विवेकानंद घाट, आनंद नगर आईटीआई फीडर: आईटीआई, बाेर्ड काॅलाेनी, बाढ़ पीड़ित काॅलाेनी, हरियाली तिराहा, तवा काॅलाेनी, कुलामड़ी राेड, महिला जेल, निर्मल हाेम, तुलसीधाम, ईशान परिसर, शांति नगर, नारायण नगर।
20 अप्रैल हाउसिंग फीडर: हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी, औद्योगिक क्षेत्र, अंकिता नगर, आदर्श नगर, न्यास काॅलाेनी, पुलिस लाइन, जेल लाइन, कमिश्नर काॅलाेनी, पटवारी काॅलाेनी, कालिका नगर, बैंक काॅलाेनी, हिंगलाज काॅलानी, नंद विहार काॅलाेनी, वरदान गार्डन क्षेत्र।
21 अप्रैल सेठानी घाट फीडर: चर्च के पास, नेहरू पार्क, गुप्ता ग्राउंड, गुप्ता नर्सिंग हाेम, इतवारा बाजार, ताराहता, सेठ गुरुप्रसाद स्कूल, सेठानी घाट, काेरी घाट, इंदिरा चाैक, सराफा चाैक क्षेत्र।
22 अप्रैल सदर बाजार फीडर: नर्मदा विहार हार, पलाश रेस्टारेंट, नर्मदा काॅलेज, सिटी थाना, सतरस्ता, कृष्णापुरी, स्टेशन राेड, बस स्टैंड, गुप्ता मैदान, हीराे हाेंडा चाैराहा क्षेत्र।
23 अप्रैल टेलीफाेन एक्सचेंज फीडर: टेलीफाेन एक्सचेंज, सर्किट हाउस, इंटकवेल एसपीएम बंद रहेगा। 24 अप्रैल कलेक्ट्रेट फीडर: कलेक्ट्रेट परिसर, कमिश्न ऑफिस, काेर्ट परिसर, एसपी बंगला क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
25 अप्रैल मालाखेड़ी फीडर: मालाखेड़ी चक्कर राेड, डिवाइन सिटी, गाेल्डन सिलीकाॅन, साईं विहार, कावेरी स्टेट, शारदा काॅलाेनी, रुद्र काॅलाेनी, अग्निहाेत्री काॅलाेनी, पिंक एवेन्यू, बांके बिहारी, आईबीडी काॅलाेनी, विनायक नगर, समृद्धि नगर क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
26 अप्रैल नर्मदा टाउन फीडर: नर्मदा टाउन विलास क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।