होशंगाबाद

आखिर कहां हैं एक हैंडपंप के भरोसे ग्रामीण, पानी के लिए लगती है लंबी लाइन

-ग्राम गांगला में शुरू नहीं हुई नल जल योजना-एक हैंडपंप के भरोसे हैं ग्रामीण

होशंगाबादJan 17, 2020 / 09:02 pm

Rahul Saran

water crisis

मसनगांव। ग्राम पंचायत के ग्राम गांगला में महिलाओं के घेराव के बाद भी नल-जल योजना चालू नहीं हो सकी है। गांव के लिए केवल पाइप ही मिलें हैं। मोटरों के लिए अभी भी ग्रामीणों को इंतजार करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम गांगला में महिलाओं ने पानी की समस्या से परेशान होकर घेराव कर हनुमान मंदिर के पास लगे ट्यूबवेल से पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाने की मांग की थी। जिसके बाद पूर्व विधायक आरके दोगने द्वारा पीएचई विभाग से ग्राम में पेयजल हेतु नल जल योजना के लिए पाइप एवं मोटर देने की मांग की गई थी। पीएचई विभाग एसडीओ जितेंद्र सिंह ठाकुर ने सरपंच ग्राम पंचायत को पाइप तथा ५ मोटर ले जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद उसके पंचायत को केवल पाइप ही मिल सके हैं। मोटर की व्यवस्था नहीं होने से ग्राम में पेयजल के लिए पाइप लाइन नहीं बिछ सकी है। ग्रामीणों को पानी के लिए हैंडपंप पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या का लाभ उठाकर कुछ लोग पानी भी बेच रहे हैं। इस मामले में सरपंच योगेश पाटिल ने कहा कि विभाग से मोटरें नहीं मिलने के कारण काम नहीं हो पा रहा है।

Home / Hoshangabad / आखिर कहां हैं एक हैंडपंप के भरोसे ग्रामीण, पानी के लिए लगती है लंबी लाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.