scriptअवैध रेत परिवहन करते पकड़े गये 10 हाईवा, डम्फर व एक ट्रैक्टर जब्त | 10 harbors, dumphters and a tractor seized by illegal sand tran | Patrika News

अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गये 10 हाईवा, डम्फर व एक ट्रैक्टर जब्त

locationनरसिंहपुरPublished: May 13, 2019 08:37:46 pm

Submitted by:

ajay khare

जांच के दौरान रेत से भरे हुये 10 हाईवा व डम्फर और एक ट्रेक्टर ट्राली मिले। गोटेगांव क्षेत्र में 8 हाईवा व डम्फर और नरसिंहपुर क्षेत्र में 2 हाईवा तथा एक ट्रेक्टर- ट्राली जब्त किये गये

अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गये 10 हाईवा, डम्फर व एक ट्रैक्टर जब्त

अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गये 10 हाईवा, डम्फर व एक ट्रैक्टर जब्त

नरसिंहपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश पर रेत खनिज के अवैध खननए परिवहन व भंडारण के विरूद्ध पुलिस, परिवहन, खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गोटेगांव और नरसिंहपुर तहसील के विभिन्न स्थानों पर रेत परिवहन कर रहे वाहनों की आकस्मिक रूप से जांच की। जांच के दौरान रेत से भरे हुये 10 हाईवा व डम्फर और एक ट्रेक्टर ट्राली मिले। गोटेगांव क्षेत्र में 8 हाईवा व डम्फर और नरसिंहपुर क्षेत्र में 2 हाईवा तथा एक ट्रेक्टर- ट्राली जब्त किये गये। इस तरह जिले में कुल 11 वाहन जब्त किये गये। इन वाहनों से खनिज रायल्टी के बगैर रेत का अवैध परिवहन करना पाया गया। इन वाहनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। यह कार्रवाई एसडीएम गोटेगांव जीसी डेहरिया, एसडीएम नरसिंहपुर महेश कुमार बमनहा, जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंहपुर व गोटेगांव और खनिज अधिकारी के साथ संयुक्त टीम ने की। बगैर रायल्टी रसीद के अवैध रेत परिवहन करते मिले गोटेगांव क्षेत्र में 8 हाइवा व डम्फर और नरसिंहपुर क्षेत्र में 2 हाईवा तथा एक ट्रेक्टर- ट्राली रेत के साथ जब्त कर संबंधित थाना प्रभारी की सुपुर्दगी में थाने में खड़े करवाये गये हैं। इन हाईवा डम्फर वाहनों में गोटेगांव क्षेत्रांतर्गत वाहन क्रमांक एमपी 49 जी 1106, एमपी 49 जी 1755, एमपी 49 एच 1908, एमपी 49 एच 0880, एमपी 20 एचबी 7765, एमपी 20 एचबी 7065, एमपी 20 एचबी 2253 तथा एमपी 49 एच 5553 और नरसिंहपुर क्षेत्रांतर्गत 2 हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 22 एच 1087, एमपी 49 एच 7888 तथा एक बगैर नम्बर की ट्रेक्टर ट्राली शामिल हैं। रेत खनिज के अवैध परिवहन पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए यह प्रकरण कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा को भेजा गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार रेत के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध जिले में संयुक्त टीम की कार्रवाई आगे भी सतत जारी रहेगी।
———–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो